पूर्णियाँ : सड़क हादसे में घायल दूल्हा-दुल्हन सहित सात लोगों को सदर अस्पताल भेजा गया।

0
358
- Advertisement -

प्रफुल्ल सिंह

जिले के सरसी में मंगलवार को तरके सुबह करीब सात बजे अररिया जिला के भरगामा प्रखंड से विवाह कर लोट रहे दूल्हा-दुल्हन का कार, ट्रक से टकरा गयी। घटना फारविसगंज-कुर्सेला स्टेट हाईवे पर  सरसी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर नहर के समीप की बताई जा रही है। घटना की सुचना मिलने पर, पहुँचे सरसी पुलिस ने सभी घायल बाराती व दूल्हा-दुल्हन को इलाज हेतु सदर अस्पताल पूर्णियां भेजा। जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष मनीष कुमार झा ने बताया कि घायलों में विवाह देवी पति राजकुमार राम राधानगर बनमनखी, कालू कुमार पिता हृदय राम राधानगर बनमनखी, नील कुमार पिता उपेंद्र राम तानगंज थाना नरपतगंज जिला अररिया, शंकर कुमार पिता महेंद्र  राम तामगंज थाना नरपतगंज जिला अररिया, राजकुमार राम पिता हृदय राम राधानगर बनमनखी, बिट्टू कुमार पिता रमेश राम थाना भरगामा जिला अररिया और राजू  कुमार पिता मथा शर्मा मखना थाना बनमनखी शामिल हैं।

- Advertisement -

सभी घायल सोमवार की रात बनमनखी से भरगामा विवाह विवाह समारोह में शामिल होने गए थे, जहाँ से विवाह के पश्चात दुल्हन की विदा करा कर सभी लोग मंगलवार की सुबह बनमनखी वापस आ रहे थे। इसी दौरान सरसी थाना क्षेत्र में रघुनाथपुर मोड़ के समीप कार की सीधी टक्कर ट्रक से हो गयी। उन्होंने बताया कि कार पर चार बच्चे सहित सात लोग सवार थे, जिसमे एक बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है, उसे सदर अस्पताल से भी बड़े सेंटर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस दुर्घटना ग्रस्त ट्रक व कार को अपने कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्यवाही में जुट गयी है।

- Advertisement -