पूर्णियाँ : सहयोग तरुमित्र के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम।

0
257
- Advertisement -

प्रफुल्ल सिंह

कोसी की आस@ बनमनखी,पूर्णियाँ

- Advertisement -

आज सहयोग तरुमित्र के अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह के द्वारा निशुल्क फलदार पौधों का रोपन इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार की जमीन में किया गया। इस अवसर पर संस्थान के कई सदस्यों ने अपना सहयोग किया। सहयोगतरु मित्र के अध्यक्ष डॉ अजीत सिंह का कहना है कि वह प्रत्येक रविवार को पौधा का रोपण करने का प्रण किया है और उसको पूरा करने के लिए सहयोग तरु मित्र के सदस्यों ने अपना भरपूर सहयोग कर रहे हैं।

आज के इस कार्यक्रम में आम एवं बेल के पौधों को लगाया गया और साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ अजीत प्रताप सिंह ने लोगों को कहा कि पर्यावरण है, तो हम हैं। इसलिए पर्यावरण को बचाइए जो हमें, हमारे पशुओं के लिए चारा के साथ ही हमें ऑक्सीजन फल-फूल प्रदान करता है और जीवित रहने में शत-प्रतिशत सहयोग करता है। इसलिए पर्यावरण रहेगा तो हम सब रहेंगे। डॉक्टर सिंह ने कहा अगर कोई भी व्यक्ति पौधा लगाना चाहते हैं, तो हम उन्हें यथासंभव निशुल्क पौधा देने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के सदस्य धर्मेंद्र उड़ाव, रमेश कुमार गोस्वामी, राजेश गोस्वामी, सतीश कुमार ठाकुर, प्रेमानंद, पंकज एवं अन्य कई लोगों ने अपना सहयोग दिया।

- Advertisement -