पूर्णिया : स्टेट हाईवे 77 पर ट्रक एवं स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर में चार घायल

0
688
- Advertisement -

प्रफुल्ल सिंह

- Advertisement -

जिले के सरसी थाना अंतर्गत पूल घाट के समीप स्टेट हाईवे 77 पर रविवार सुबह ट्रक एवं स्कॉर्पियो की आमने-सामने की टक्कर में 4 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे स्थानीय पुलिस की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेजा गया। ट्रक एवं स्कॉर्पियो की इस भीषण टक्कर में दोनों गाड़ियां 20 फीट की गहराई में गिरने से बाल-बाल बची। बालू से भरी ट्रक कुर्सेला से आ रही थी एवं स्कॉर्पियो सुपौल से कुर्सेला जा रही थी। सरसी पुल घाट के समीप मोड़ पर दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।

टक्कर इतना भयानक था कि जैसे फिल्मों में देखने को मिलता है कि कोई गाड़ी टक्कर मारने के बाद किसी पेड़ में जो अटक जाता है, ठीक उसी तरह टक्कर के बाद स्कॉर्पियो एक पेड़ के सहारे लटककर 20 फीट की गहराई में गिरने से बची। इस टक्कर में स्कॉर्पियो पर सवार व्यक्तियों को गाड़ी का किसी तरह गेट खोल कर बाहर निकाला गया तथा इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेजा गया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक एवं स्कॉर्पियो को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि अगर इस स्थान पर पेड़ नहीं होता तो दोनों गाड़ियां पुल के बगल में बनी गहराई में गिरकर बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था। घटना के संबंध में सरसी थाना अध्यक्ष मनीष कुमार झा ने बताया कि घायल को पुलिस की मदद से इलाज के लिए भेजा गया है तथा पेड़ से लटकी स्कॉर्पियो एवं ट्रक  को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

- Advertisement -