प्रफुल्ल सिंह
कोसी की आस @ बनमनखी, पूर्णिया
बनमनखी:-श्रावन मास की दूसरी सोमवारी को कोसी सिमांचल के प्रशिद्ध धीमेश्वर धाम मंदिर में सुबह से लेकर देर शाम शिव भक्तों का ताँता लगा रहा। मंदिर कमिटी के अध्यक्ष कमलेश्वरी प्रसाद सिंह के अनुसार करीब साठ हजार से अधिक शिव भक्त श्रद्धालुओं ने धिमेश्वर धाम मंदिरों में विराजमान देवाधिदेव महादेव का विधि-विधान के साथ शिव लिंग पर जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित की।
श्रावन मास की दूसरी सोमवारी को लेकर धिमेश्वर धाम मंदिरों में अत्यधिक भीड़ को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रही। महिला एवं पुरुष शिव भक्तों के लिए अलग-अलग बेरिकेटिंग की व्यवस्था की गयी थी, जिसमे कतार बद्ध होकर काँवरिया भोले नाथ का जलाभिषेक करते रहे। मैला में तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी में अनी उमाकांत राय, पुलेंदु मुर्मू, सअनी अंजनी कुमार सिंह सभी संवेदनशील जगह पर तैनात थे।