प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोसी की आस @ पूर्णियाँ
पूर्णियाँ जिले में गुरुवार को देर शाम तकरीबन 7 बजे शहर के जनता चौक स्थित स्वास्तिका क्लासेज में शिक्षकों एवं स्टाफ के साथ करीब 8-10 की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने गाली-गलौज एवं मारपीट की। उक्त बाबत स्वास्तिका क्लासेज प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से घटना की जानकारी दी। स्वास्तिका क्लासेज प्रशासन द्वारा लिखित शिकायत थाने में कर दी गयी है। कॉलेज प्रशासन के अनुसार लगातार हो रहे इस तरह की घटनाओं से शिक्षकों में भय व्याप्त है। संस्थान के संचालक जय प्रकाश गाँधी ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द-से-जल्द अपराधियों को चिन्हित कर उचित करवाई की जाए।
पुर्णिया प्राइवेट शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रसन्न सिंह ने कहा है कि इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। अगर प्रशासन का रवैया इसी तरह उदासीन रहा तो उग्र आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा। बीते कुछ दिनों से थाना चौक से लेकर जनता चौक तक, जो कोचिंग का गढ़ माना जाता है एवं बिहार के कई जिलों से बच्चे यहाँ पढ़ने आते हैं। आए दिन छात्राओं से छेड़छाड़ एवं लूटपाट की घटनाएं हो रही है। पूर्व में भी सदर डी॰ एस॰ पी॰ को आवेदन दिया गया था, लेकिन किसी प्रकार की करवाई नहीं कि गयी। इस तरह की घटनाएं हमारे समाज के ऊपर कलंक है। अगर हमारे बच्चे एवं शिक्षक ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो एक बेहतर समाज की कल्पना भी नहीं कि जा सकती।