पूर्णिया : तेज रफ़्तार ट्रक ने सरसी रेलवे फाटक को तोड़ा

0
488
- Advertisement -

पूर्णिया:- तेज रफ़्तार अज्ञात ट्रक ने सरसी रेलवे फाटक को तोड़ दिया। घटना रविवार देर रात करीब एक बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रविवार देर रात ट्रेन आने की सुचना पर गेट मैन ने स्टेट हईवे फारविसगंज-कुर्शेला मुख्य मार्ग स्थित सरसी ढाला के समीप रेलवे का समपार फाटक को गिरा दिया था। इस दौरान एक तेज रफ़्तार ट्रक फाटक को तोड़ते हुए निकल गयी। जब तक गेट मैन अपने कक्ष से बहार निकलते तब तक ट्रक चालक घटना को अंजाम देकर भागने में सफल हो गया। रेलवे फाटक के टूट जाने से दिन भर आवागमन में लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। खासकर ट्रेन के आने के समय लोग बिना फाटक के दोनों तरफ कतार में खड़े रहे।

- Advertisement -

इस बाबत पूछे जाने पर आरपीएफ पोस्ट बनमनखी के निरीक्षक बीपी मंडल ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक ने रविवार देर रात सरसी फाटक को तोड़ कर भाग गया था। मामले में जीआरपी पूर्णियां द्वारा कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया की उक्त टूटे समपार फाटक की रेलवे कर्मी के द्वारा मरम्मती की जा रही है।

- Advertisement -