प्रफुल्ल सिंह
जिले के सरसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुर्सेला फारबिसगंज स्टेट हाईवे पर सरसी हनुमान मंदिर के समीप मंगलवार शाम अज्ञात ट्रक की ठोकर से एक साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चंदन कुमार मुनि चंपावती पंचायत के बेला दरविया के निवासी हैं, जो अपनी ससुराल बुढ़िया गोला से साइकिल पर सवार हो सरसी आ रहे थे| रास्ते में सरसी हनुमान मंदिर के समीप पीछे से आ रही तेज रफ्तार की ट्रक द्वारा उनके साइकिल में ठोकर मारते हुये तेज गति से चला गया। वो इस घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके सर में गंभीर चोटे लगी। सामने से गुजर रहे मझुवा प्रेमराज पंचायत के मुखिया राजीव रंजन उर्फ पिंकू साह ने सर से खून बह रहे घायल व्यक्ति को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरसी ले आए, जहाँ अस्पताल में किसी भी कर्मचारी के उपस्थित नहीं रहने के कारण, उनका इलाज स्थानीय मेडिकल स्टोर पर करवाया। स्थानीय लोगों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किसी भी कर्मचारी के नहीं रहने के कारण काफी आक्रोश देखा गया।