प्रफुल्ल कुमार सिंह
जिले के बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के सरसी थाना अंतर्गत बीती रात्रि 9:00 बजे सरसी बस्ती वार्ड नंबर 10 के समाजसेवी अनिल सिंह के पुत्र आजाद सिंह उर्फ समीर कुमार को उनके भाई अनिकेत कुमार सिंह जो फौज में है, का फोन आजाद सिंह उर्फ समीर कुमार के नंबर पर आया। विगत कुछ दिन से सरसी में फोन का नेटवर्क सही नहीं होने के कारण घर से निकल कर श्री समीर बात करते हुए अपने घर के आगे रोड पर जाकर सोचा बात करेंगे ताकि स्पष्ट बात हो सके।
इसी क्रम में रास्ते में श्री समीर को सांप ने काट लिया, सांप काटने के बाद जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठे हुए फुलटी सिंह, राजेश सिंह, बजरंग सिंह, उज्जवल सिंह, चंदन सिंह , नवनीत सिंह आदि ग्रामीणों ने आनन-फानन में उनको पूर्णिया सदर हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टर के चेक करने के बाद पता चला सांप ने नहीं काटा है, कोई अन्य विषैले जीव ने काटा है। वहाँ पर उनको वैक्सीन लगाकर बोला गया कि आप लोग रात में यहीं पर रहिए। रात भर सभी सदर हॉस्पिटल में रहे, सुबह डॉक्टर से सलाह लेकर और सकुशल होने के कारण सभी वापस अपने घर सरसी आ गये है। उनकी मां संगीता देवी ने पूर्णिया सदर हॉस्पिटल जाते वक्त रास्ते में बाबा धीमेश्वर धाम में सोमवार को अपने पुत्र के साथ जाने का संकल्प लिया कि अगर मेरा बेटा सकुशल घर आ जाएगा तो हम मां बेटा बाबा के दरबार पांव पैदल जाकर जल चढ़ाएंगे। अब ग्रामीण इस घटना को बाबा भोलेनाथ का चमत्कार कह रहे हैं।