पूर्णियाँ : वर्तमान कोरोना संकट की भयावह स्थिति और उसके बाद लॉकडाउन के क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण जो सावधानी और जनता के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। इस क्रम में बहुत सारे लोगों ने बहुत तरह की सेवाएं लोगों को प्रदान की जा रही है और एक मिसाल कायम किया इसी दौरान पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह द्वारा जिले के कई प्रखंडों में कोरोना की दवाओं का वितरण करवाया गया जो लोगों के काम आ सके। कई प्रखंडों में कई पंचायत के लोगों में इस बात को लेकर खुशी हुई थी और है।
इसी दौरान प्रेस क्लब पूर्णियाँ को भी पूर्व सांसद की ओर से पूर्णियाँ के पत्रकार या उनके परिवार या सगे संबंधियों के लिए दवा भिजवाई गई है जिसे प्रेस क्लब पूर्णियाँ के सदस्यों ने प्राप्त किया। यह दवा सैकड़ों लोगों को काम आ सकती है।
पूर्व सांसद द्वारा मुख्य रूप से दो तरह की दवाएं उपलब्ध करवाई गई है जो आइवर मैकटिन 12 (इवरोताज-12) और डेक्सो साईकिलिन 100 (डोक्सी ताज 100) है।
प्रेस क्लब पूर्णियाँ के सदस्यों ने इस नेक काम के लिए पूर्व सांसद का आभार जताया।
प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ