पूर्णियाँ : बनमनखी प्रखंड के बहोरा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय बहोरा घाट क्वारंटाइन सेंटर पर भर्ती 88 व्यक्तियों के बीच बुधवार को आवश्यक सामग्री बांटा गया। जिसके तहत प्रत्येक व्यक्ति को थाली, गिलास, कटोरा, बाल्टी, मग, जीभिया, टूथपेस्ट, लूंगी, गंजी,गमछा, तेल तथा लगाने वाला साबुन एवं धोने वाला साबुन दिए गये।
इस संबंध में अंचलाधिकारी बनमनखी अर्जुन विश्वास ने बताया कि इस केंद्र पर रह रहे सभी व्यक्तियों को आवश्यक सामग्री दे दी गई है। इसके अतिरिक्त अन्य आवश्यक सुविधाए भी चालू कर दिया गया है, जैसे खाना-पीना का भी व्यवस्था हो गया है यहां पर मेस चल रहा है। बताया कि बोहरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जवाहरलाल मुरमुर ने सभी मजदूर को बीच में आकर जानकारी लेते रहते हैं, जो भी चीज का दिक्कत होता है, बनमनखी अनुमंडल अधिकारी को बताते हैं जो कि जल्द से जल्द लोगों का व्यवस्था हो सके।
यहां पर आए हुए मजदूर को हम अपना मोबाइल नंबर दे दिए हैं दिक्कत हो तो हम को फोन करके बताइए जहां तक हो सकेगा वहां तक व्यवस्था करवाएंगे बनमनखी अनुमंडल डॉ निखिल कुमार के अलावे डॉ का टीम को भी देखा गया जांच करते हुए।
प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस @पूर्णियाँ