रेलवे सहायक, ई मंडल को विहिप-बजरंग दल ने संयुक्त रूप से सौंपा मांग पत्र

0
94
- Advertisement -

बनमनखी (पूर्णियाँ) : विश्व हिंदू परिषद् के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी के नेतृत्व में बनमनखी रेलवे परिसर स्थित दुर्गा मंदिर एवं रेलवे परिसर में अनियमितताओं के सम्बन्ध में अनिल कुमार, सहायक ई मंडल पदाधिकारी सहरसा एवं अजय कुमार, I W O बनमनखी को एक लिखित आवेदन सौंपा।

विश्व हिंदू परिषद् द्वारा सौंपे आवेदन के माध्यम से मांग किया गया है कि
1. दुर्गा मंदिर परिसर में गंदगी एवं पानी के बहाव को रोका जाय।
2. दुर्गा मंदिर के चारों ओर चार दिवारी का निर्माण किया जाय।
3. दुर्गा मंदिर में बाहरी व्यक्ति का आना-जाना बंद किया जाय, क्योंकि बाहरी व्यक्ति के द्वारा भक्तों को चोट पहुँचायी जाती है।
4. रेलवे परिसर में संत महर्षि मेंही के नाम से पुस्तकालय था, जो कि विलुप्त हो गया है, अब उसे अविलंब खोलने का आदेश दिया जाय।
5. बनमनखी रेलवे परिसर में बनमनखी के प्राचीन स्थल एवं संतो की भूमि का शिलापाट लगाया जाय।

- Advertisement -

सहायक ई मंडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने बेघर, उजरे हुए दुकानदार के विषय में समाजिक संगठन के लोगों विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि उजरे हुए दुकानदार मूभिंग ठेला से अपनी दुकान चला सकते हैं। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी, प्रखंड मंत्री सुधीर कुमार यादव, अशोक कुमार पौद्दार, नवीन कुमार, बजरंग दल के नगर संयोजक उज्जवल सिंह, राजा कुमार, खंड कार्यवाह संतोष मुखिया, भाजपा नेता रणजीत गुप्ता, अखिल भारतीय विघार्थी परिषद के राष्ट्रीय सदस्य शशि शेखर कुमार, डा0 कृष्णा कुमारी,युवा व्यवसाय संध के अध्यक्ष स्वपन कुमार, गौरव सिंह, अभिषेक सिंह, मुकेश झा,राजा कुमार ,रोशन कुमार ,संदीप कुमार ,अंकु कुमार, साजन कुमार, अंकित कुमार आदि मौजूद थे।

प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ

 

 

- Advertisement -