बनमनखी प्रखंड अंतर्गत मझुआ प्रेमराज पंचायत के पंचायत भवन हरभंगा मेंं शनिवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में आम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त अधिनियम 2011 एवं नियमावली 2012 एवं संशोधित नियमावली 2019 तथा संशोधित अधिनियम 2017 के अनुसार प्राधिकृत एजेंसी द्वारा सभी राजस्व ग्राम में विशेष भू संरक्षण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। इसी विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं इसकी महत्ता के बारे में आम जनमानस को जागरूक करने के लिए आम सभा का आयोजन किया गया।
इस सभा को संबोधित करते हुए सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मुख्यालय श्रीकृष्ण सिंह ने सरकार द्वारा निर्देशित सर्वेक्षण कार्य की महत्ता के संबंध में आम सभा में उपस्थित व्यक्तियों को समझाया इनके अतिरिक्त उपस्थित पदाधिकारियों में नोडल ऑफिसर धर्मदेव चौधरी, विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सत्यम प्रकाश द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा प्रत्येक 50 साल बाद भू सर्वेक्षण का कार्य कराया जाता है। इस हेतु प्रत्येक प्रखंड स्तर पर मौजा वाइज सर्वेक्षण का कार्य किया जाएगा। इस हेतु उन्होंने लोगों से अपील की प्रत्येक व्यक्ति अपनी जमीन कागजात तैयार रखें तथा सरकार द्वारा निर्देशित सर्वे कार्य में सहयोग प्रदान करें। पंचायत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में पंचायत मुखिया राजीव रंजन, सरपंच मेo इजराइल वार्ड सदस्य विक्रम सिंह समाजसेवी राजीव रंजन यादव इत्यादि उपस्थित थे।