प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोसी की आस@पूर्णियाँ
जिले के अमौर प्रखंड मुख्यालय स्थित एंजेल्स वर्ल्ड स्कूल द्वारा राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस मनाया गया, जिसमें अनुमंडलस्तरीय पत्रकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व अर्चन चक्रवर्ती ने किया। इस अवसर मुख्य अतिथि धीरज कुमार ने उपस्थित सभी पत्रकारों एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। उन्होंने बताया कि सन सोलह सौ ईसवी में यूरोप से पत्रकारिता की शुरुआत हुई।
भारत में अट्ठारह सौ ईसवी में बंगाल से हिंदी समाचार पत्रों की शुरुआत हुई। इसी तरह कालखंड में होते हुए सन 1962 में लेखनी तौर पत्रकारिता दिवस मनाने की शुरुआत हुई। पत्रकारिता को देश का चौथा स्तम्भ माना जाता है, जो देश का एक सजग प्रहरी का भी काम करता है। इनके कलम से लोकतंत्र में लोगों को जगाने का काम करते हैं। पत्रकार बन्धु मेहनत एवं कठिनाई से गुजरते हुए समाचार को एकत्रित करते है और हम आप तक पहुंचाते हैं, यह कम मशक्कत की बात नहीं है। पत्रकार को सामाचार एकत्रित करने में बहुत ही समस्याओं से जूझते हुए समाचार को एकत्रित करना पड़ता है।
पत्रकारों को 24 घंटा अपने कामों में सजग और तल्लीन रहना पड़ता है, ताकि कोई खबर नहीं छूटे और समय पर उसको प्रकाशित हो और सुबह हम और आप उसको पढ़ते हैं और लोगों को जागृत भी करते हैं। यह एक बड़ी बात है। पत्रकारिता दिवस अवसर पर सभी पत्रकारों को डायरी एवं कलम से सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर एंजेल्स वर्ल्ड स्कूल के प्रिंसिपल अंजन चक्रवर्ती, रूबी मेम रेहान, दानिश सहित पत्रकार पी के करण, विमल किशोर, रिंकु कुमार, मुनि ना सिंह, सुबोध कुमार, सुभाष सिंह, इमरान आलम एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।