सब्जी बाज़ार को कोशी प्रोजेक्ट की खाली भूमि पर स्थान्तरित करने के उपरांत रखा जा रहा ध्यान सोशल डिस्टेंसिंग का

0
47
- Advertisement -

प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ

जिले के स्थानीय सरसी सब्जी बाज़ार मंगलवार से कोशी प्रोजेक्ट की खाली भूमि पर लगाया जा रहा है। क्षेत्रफल ज्यादा होने के कारण नए स्थान पर सब्जियों की दुकानें दूर-दूर लगाई गई है। ग्राहक कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावित खतरो के मद्देनजर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए खरीददारी कर रहे हैंं। इससे पुर्व यह सब्जी बाजार सरसी स्थित काली मंदिर के प्रांगण में लगाई जाती थी जो सघन बसाव का स्थान था, जहाँ खरीददारों के अतिरिक्त आसपास रहने वाले व्यक्तियों के आने जाने से भीड़ बनी रहती थी।

- Advertisement -

इस समस्या को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी बनमनखी किशोर कुणाल द्वारा सोमवार को इस सब्जी बाजार का निरीक्षण कर मंगलवार से कोशी प्रोजेक्ट के खाली जगहों पर लगाने का निर्देश दिया था। सब्जी बाज़ार का निरीक्षण करने पहुंचे सरसी थानाध्यक्ष मनीष कुमार झा, एवं बनमनखी मंडल के बीजेपी के महामंत्री अखिलेश सिंह, मझुआ प्रेम राजा पंचायत के मुखिया राजीव कुमार रंजन उर्फ पिंकू साह ,समाजसेवी भाई कृपानाथ तिवारी ने सभी को कहा जगह बड़ी है, आप दूर-दूर में दुकान लगाएं।

- Advertisement -