सहयोग एवं OHM के द्वारा लॉक डाउन के दौरान कोरोना जागरूकता एवं आर्सेनिक एल्बम का वितरण

0
29
- Advertisement -

प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ

सहयोग एवं ऑर्गनाइजेशन फोर होम्यो मिशन के संयुक्त तत्वाधान में सहयोग संस्थान के अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह के द्वारा विगत 15 दिनों से लोगों को नि:शुल्क रोग निरोधी क्षमता बढ़ाने वाला दवा आर्सेनिक एल्बम 30 एवं 200 पोटेंसी का वितरण किया जा रहा है। उक्त बातें सहयोग संस्थान के अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया।

- Advertisement -

साथ ही लोगों को फेसबुक, व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के द्वारा अधिक से अधिक लोगों तक जागरुकता पहुंचाया जा रहा है। इतना ही नहीं, जहां कहीं भी प्रवासी मजदूर या व्यक्ति इनको दिखाई पड़ता है या किसी माध्यम से जानकारी मिलता है अपने स्तर से आपदा प्रबंधन को सूचना देते हैं एवं निकट के स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर, उन्हें जांच कराने की सलाह देते हैं और घर से नहीं निकलने तथा लोगों से मिलने जुलने के परहेज की बातें बताया जाता है क्योंकि कोरोनावायरस ने महामारी का रूप ले लिया है, इसलिए लोगों को इससे बचने का मुख्य एक ही उपाय अब बच गया है सोशल डिस्टेंस।

इसमें शर्म और किसी भी प्रकार की अहंकार नहीं करना है, घर हो या घर के बाहर हो एक निश्चित दूरी बनाकर रहना है, लक्ष्मण रेखा को किसी भी कीमत पर नहीं लांघना है। घर से संभव हो तो मात्र एक व्यक्ति ही खाद्य सामग्री के लिये निकलें। घर के मेन गेट, खिड़की, दरवाजा, मोबाइल और रिमोट को साफ करते रहें ताकि संक्रमण से बचा जा सके।

बड़े लोग 4 से 5 लीटर गर्म पानी का सेवन करें, विटामिन सी युक्त भोज्य पदार्थ का सेवन करें, नमक पानी से गलगला करें, नमकीन पानी में हाथ धोते रहें, फेस पर भी नमकीन पानी का प्रयोग करें, घर पर नियमित समय से थोड़ा-थोड़ा भोजन ले, अत्यधिक ना खाएं, सुबह आधा घंटा अनुलोम विलोम, प्राणायाम एवं अन्य शारीरिक श्रम वाला एक्सरसाइज अवश्य करें। सावधानी से ही इससे बचा जा सकता है।

संस्थान के द्वारा अपने स्तर से मास्क ग्लव्स एवं अन्य कई प्रकार की होम्योपैथिक दवाएं जरूरत मंदों तक पहुंचाया गया। लोगों को सामान्य सर्दी जुकाम में भी सोशल डिस्टेंस बनाए रखना है, घबराना नहीं है, अफवाह फैलाने से बचने की सलाह दिया गया। डॉ अजीत प्रसाद सिंह दवा निर्माण कर अधिक से अधिक लोगों तक आर्सेनिक एल्बम एवं अन्य जीवन रक्षक होम्योपैथिक दवा का वितरण और पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि संक्रमण को रोका जा सके, लेकिन मूल रूप से लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए इस जनकल्याण कार्यों में संस्थान अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह के साथ संस्थान सदस्य राहुल कुमार शर्मा, मनी गोस्वामी, गुंजेश कुमार सिंह, रणधीर कुमार यादव, राहुल कुमार, हिमांशु कुमार यादव, आकांक्षा प्रिया और सुकांक्षा प्रिया शामिल थे।

- Advertisement -