बनमनखी रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा मेला प्रांगण में सहयोग एवं ओएचएम के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

0
297
- Advertisement -

प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोसी की आस@बनमनखी,पूर्णियाँ

दुर्गा पूजा के अवसर पर बनमनखी रेलवे स्टेशन मेला प्रांगण में सहयोग एवं ऑर्गनाइजेशन फॉर होम्यो मिशन के अध्यक्ष डॉ अजीतप्रसाद सिंह के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर बनमनखी रेलवे स्टेशन प्रांगण में सहयोग एवं ऑर्गेनाइजेशन फॉर होमियो मिशन के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह अपने टीम के द्वारा मेला में घूम रहे सज्जनों माता एवं बहनों का निःशुल्क इलाज किया गया, साथ ही उन्हें निःशुल्क दवाई भी दिया गया।

- Advertisement -

इस शिविर में विभिन्न प्रकार के रोगियों का इलाज किया गया, कई व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दी गई, वहीं जटिल रोगियों को हायर सेंटर जाने की सलाह दी गई। इस शिविर में इलाज कराने के लिए सैकड़ों की संख्या में भीड़ उमड़ने लगा, जिनमें सर्दी-बुखार, पेट दर्द, गेस, चर्म रोग, उच्च रक्तचाप, निम्न रक्तचाप, सर दर्द और बदन दर्द आदि प्रकार के रोगियों को देखा गया और उसे दवा दिया गया। शिविर में आए लोगों की भीड़ को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सचिव शशि शेखर कुमार एवं सदस्यों ने बखूबी अपने मैनेजमेंट के द्वारा सभी को सम्मान पूर्वक इलाज करवाया और उसे सुरक्षित आगे बढ़ाते गए।

इस कार्य के लिए डॉक्टर अजीत प्रसाद सिंह ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सचिव शशि शेखर कुमार का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया और डॉक्टर अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि आगे भी इस प्रकार की शिविर में आप लोग अगर मुझे बुलाते हैं तो मैं अपना समय दूंगा। शिविर को सफल बनाने में रमेश कुमार गोस्वामी, सहयोग संस्थान के सदस्य राहुल कुमार शर्मा, कन्हैया कुमार एवं अन्य सहकर्मी ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में अपना सराहनीय योगदान दिया। संस्थान द्वारा किए गए इस प्रकार के जनकल्याण कार्य के लिए बनमनखी के कई जन सामान्य व्यक्ति ने प्रशंसा किया और इस तरह के जन कल्याण के लिए संस्थान को बधाई दी।

- Advertisement -