प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ
जिले के सरसी थाना परिसर में बृहस्पतिवार को अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी राकेश कुमार की अध्यक्षता में दवाई विक्रेता, किराना थोक एवं फुटकर विक्रेताओं के साथ बैठक करते हुए, उनकी समस्याएं सुनी तथा कुछ निर्देश जारी किए। जिसके तहत किसी भी तरह के कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा वस्तु के निर्धारित मूल्य अंकित कर अपने दुकान के आगे वोर्ड लगाकर बेचने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संपूर्ण विश्व अभी संक्रमण के दौर से गुजर रहा है, जिसे संक्रमण मुक्त करने के लिए सभी का सहयोग अनिवार्य है।
एसपी बनमनखी प्रमोद कुमार ने निर्धारित मूल्य से ज्यादा पैसे लेने बाले दुकानदारों के साथ सख्त कानूनी कार्रवाई के बारे में हिदायत दी तथा खरीदारी के लिए पहुंचे ग्राहकों के आगे बैरिकेडिंग लगाने का निर्देश दिया। बैठक में दुकानदारों को संबोधित करते हुए एसडीपीओ बनमनखी विभाष कुमार ने कहा कि मानव सभ्यता खतरे में है, जिसे संरक्षित रखने के लिए प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करें अन्यथा आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आयोजित बैठक में थोक एवं फुटकर विक्रेताओं के साथ समाजसेवी भाई कृपानाथ तिवारी, मझुआ प्रेमराज पंचायत मुखिया राजीव रंजन ऊर्फ पिंकू साह प्रखंड विकास पदाधिकारी बनमनखी एवं प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी बनमनखी, थाना अध्यक्ष मनीष कुमार झा के साथ स्थानीय थाना क्षेत्र के सभी फुटकर एवं थोक विक्रेता मौजूद थे।