प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोसी की आस@पूर्णियाँ
जिले के सरसी थाना परिसर में शुक्रवार को दीपावली एवं छठ महापर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पुलिस प्रशासन के साथ थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष मनीष कुमार झा ने उपस्थित व्यक्तियों से आगामी पर्व दीपावली एवं छठ जिसे महापर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की तथा उनसे आग्रह किया कि दीपावली में अपने बच्चों को पटाखे जलाने में सावधानी बरतने को कहें।
इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित व्यक्तियों से थाना क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों की जानकारी लेते हुए कहा कि पिछले माह हुई 3 दिनों की मूसलाधार बारिश में कई छठ घाटों में पानी ज्यादा है। इसलिए कमर भर पानी में बांस का बैरिकेडिंग लगाकर उसमें लाल कपड़े का झंडा लगा दिया जाएगा ताकि पर्व करने बालों को असुविधा नहीं हो। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों से आग्रह किया कि छठ जैसे महापर्व को मनाने में सहयोग करें तथा अपने-अपने छठ घाटों पर स्थानीय गोताखोर की भी व्यवस्था रखने की आग्रह की।
इस बैठक में समाजसेवी राजकिशोर सिंह, भाई कृपानाथ तिवारी, मझुआ प्रेमराज पंचायत मुखिया, शोभा कांत ठाकुर, समाजसेवी अजय कुमार चौहान, ओम प्रकाश गुप्ता, प्रमोद चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि जावेद मंसूरी, सूर्य नारायण गुप्ता, सुनील झा, चंदन गुप्ता, निमेष कुमार सिंह एवं पवन गुप्ता आदि उपस्थित थे।