प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोसी की आस @बनमनखी, पूर्णिया
सावन की पूर्णिमा को मनिहारी स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर 97 किलोमीटर पैदल यात्रा तय कर बनमनखी अनुमंडल स्थित धीमेस्वर धाम महादेव मंदिर में जल चढ़ाने हेतु कांवरिया के लिए बुधवार को सरसी थाना परिसर में स्थानीय नागरिकों एवं पुलिसकर्मियों द्वारा सेवा शिविर का आयोजन किया गया| इस शिविर में कांवड़ियों के लिए गर्म एवं ठंडे पानी की फुहारे, शरबत, चाय, फल, भोजन एवं दवाई का प्रबंध किया गया| सरसी थाना परिसर में पंडाल एवं कुर्सी की व्यवस्था यहां के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा फल की व्यवस्था राजेश सिंह, दीपू जैन, देवव्रत सिंह एवं चंदवा निवासी बम बम सिंह, दवाई की व्यवस्था खाद व्यवसाई दीपू जैन, चाय की व्यवस्था मंगल सिंह, गर्म एवं ठंडे पानी की फुहार की व्यवस्था रिंकू सिंह एवं भोजन की व्यवस्था समाजसेवी भाई कृपा नाथ तिवारी एवं मझुआ प्रेम राज पंचायत के मुखिया राजीव रंजन उर्फ पिंकू साह के संयुक्त सहयोग द्वारा किया गया| शिविर में लगभग चार हजार कांवरियों ने भोजन ग्रहण किया| बुधवार सुबह से शाम तक सरसी चौक का वातावरण भक्तिमय बना रहा|
सरसी स्थित कांवरिया सेवा समिति द्वारा कांवरियों को भोजन वितरण में कार्यकर्ता बब्बू सिंह, कैलाश सिंह, निमेष सिंह, सुनटून सिंह, महेंद्र गुप्ता, वेदानंद यादव, सुमन यादव, पिंटू सिंह, सुदीप, ढीलढील सिंह, बिल विल सिंह, सिलसिल सिंह, राजा पोद्दार, विकास, दुलारचंद ऋषि, बुगन ऋषि, रंजीत ऋषि, वेदानंद यादव, दुलारचंद यादव, मिट्ठू यादव इत्यादि व्यक्तियों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया| हजारों की संख्या में आए कांवरिया कुसहा स्थित काली मंदिर एवं सिसवा स्थित निर्धारित ठिकानों पर रात्रि विश्राम कर सोमवार अलसुबह धीमेस्वर धाम मंदिर स्थित भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जल अर्पण करेंगे| कांवरिया सेवा शिविर की विधि व्यवस्था को बनाए रखने के सरसी पुलिस मुस्तैद थे सरसी थानाध्यक्ष मनीष कुमार झा विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस बल के साथ घूमते नजर आए