शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई में विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल-4182 लीटर शराब जप्त

0
64
- Advertisement -

पूर्णियाँ : पुलिस अधीक्षक पूर्णिया दया शंकर (भा0पु0से0) के निर्देशानुसार ज़िले में पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में पूर्णिया पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल-4182 लीटर शराब बरामद किया गया है।

विभिन्न थानाक्षेत्रों में की गई कार्रवाई की संक्षिप्त विवरणी:-

- Advertisement -

1. रात्रि गश्ती के क्रम में बायसी थानांतर्गत डंगरहा से 2 मोटरसाइकिल सवार युवकों को 106 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम 1.सोनू कुमार और 2. प्रमोद महतो दोनों निवासी कस्बा है।

2. के नगर थानांतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर दो व्यक्तियों (1) सुनील कुमार, 36 वर्ष, पे0 – रोहिन मेहता , सा0- चैथीरियापीर (2) अरविंद कुमार, 25 वर्ष, पे0 स्व शिव नारयण मेहता, से0- चैथीरिया पीर को 112 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों से पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।

3. तीसरी और आज की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि:
पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के निर्देशानुसार शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के अभियान के तहत वाहन चेकिंग के क्रम में बायसी थानांतर्गत चेकपोस्ट पर एक 10 चक्का ट्रक रजि0 न0 WB23B 8486 से अवैध रूप से शराब परिवहन करते चालक रवि कुमार सिंह जिला वैशाली को गिरफ्तार किया गया। बरामद शराब की मात्रा लगभग 3964 लीटर है।

गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ

- Advertisement -