एसटीईटी परीक्षा रद्द करने के विरोध में अभाविप का प्रदर्शन

0
20
- Advertisement -

जानकीनगर (पूर्णिया): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा रद्द करने के विरोध में कोविड महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शनिवार को चोपड़ा बाजार स्थित जानकीनगर विस्तार केन्द्र कार्यालय में बाँह पर काली पट्टी बाँधकर विरोध दर्ज कराया।

मौके पर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे नगर मंत्री तुलाकान्त मेहता ने कहा कि एसटीईटी परीक्षा रद्द करना सरकार की तानाशाही निर्णय है, इस पर विद्यार्थी परिषद कड़ी आपत्ति दर्ज कर रहा है। राज्य सरकार, शिक्षा विभाग एवं बिहार बोर्ड छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। क्यों जरूरी था कि हाईकोर्ट के फैसले से पूर्व बिना कोई कारण एसटीईटी परीक्षा को रद्द किया गया, यह कोर्ट की अवमानना है। जबकि परीक्षा केन्द्र पर त्रिस्तरीय जाँच व्यवस्था और केन्द्र पर जैमर लगाया गया।

- Advertisement -

बोर्ड अध्यक्ष ने भी किसी भी तरह की गड़बड़ी से इंकार किया था, फिर भी परीक्षा रद्द करने का निर्णय से छात्र-छात्राएँ मानसिक रूप हैरान परेशान है। ऐसे आत्मघाती निर्णय को अविलंब वापस लिया जाना चाहिए।
इस मौके पर जिला संयोजक अभिषेक आनंद, उपाध्यक्ष असीम मुखर्जी, खेल प्रमुख आदित्य सिंह एवं सेवार्थ विद्यार्थी प्रमुख बालो चौधरी मौजूद थे।

प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ

- Advertisement -