तेज़ आंधी और बारिश से हज़ारों एकड़ में लगी मक्का की फसल को भारी नुकसान

0
62
- Advertisement -

पूर्णियाँ जिले के बनमनखी एवं धमदाहा प्रखंड के दर्ज़नो पंचायतों में बुधवार की सुबह आई तेज़ आंधी और बारिश से हज़ारों एकड़ जमीन मे लगी मक्का की फसल को भारी नुकसान हुआ है। बनमनखी प्रखंड अंतर्गत मझुआ प्रेमराज, महादेवपुर बुढ़िया गोला, जियानगंज पंचायत के अतिरिक्त धमदाहा प्रखंड अंतर्गत चंपावती, सरसी, चिकनी डुमरिया इत्यादि पंचायत के अधिकांश किसानो की खेत में लगी मक्का सुबह चली तेज हवा के कारण टूट कर जमीन पर गिर कर धराशाई हो गई जबकि अभी मक्का की फसल में दाने ही आ रही थी।

इस क्षेत्र के अधिकांश किसान ने अपनी फसल की बर्बादी पर भावुक होते हुए कहा कि अगर कोरोनावायरस के दुष्प्रभाव से बच भी गए तो खाएंगे क्या? इन खेतों मे लगी मक्का की फसल की आमदनी से अपने परिवार के सदस्यों का साल भर भरण पोषण किया जाता था। इन किसानों में मझुआ प्रेम राज पंचायत वार्ड नंबर 18 के राम साह, प्रकाश साह, भरत यादव, सत्यनारायण यादव, शंभू साह, मंजुला देवी, विजेंद्र गोस्वामी, साधु प्रसाद साह, चंपावती पंचायत के सुदेस झा, राहुल कुमार पिंटू, सरसी पंचायत के रवि शंकर सिंह, अनिल सिंह उर्फ बुकन सिंह, गिरवर नारायण सिंह, राजकिशोर सिंह इत्यादि किसानों की मक्के फसल तेज आंधी की भेंट चढ़ गया।

- Advertisement -

प्रफुल्ल कुमार सिंह

कोशी की आस@ पूर्णियाँ

- Advertisement -