प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ
दिनांक16 फरवरी 2020 को राजद कार्यालय नवरत्न हाता में समाजसेवी अनिकेत कुमार उर्फ बिट्टू सिंह द्वारा तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर समीक्षा की और साथ ही अपने तमाम साथियों के साथ राजद के पूर्व पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को बधाई दी। और तन मन से समाज की सेवा करने को प्रेरित किया।
उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें सेवा करने का मौका दीजिए मैं निश्चित रूप से अपने नेता के आह्वान पर खरा उतरूंगा। इस बीच महानगर के प्रधान महासचिव श्री अंजनी कुमार साह ने अपनी पार्टी में जोइनिंग को लेकर सबसे पहले बधाई एवं मालाओं से स्वागत किया। उनके नेतृत्व में एक शिष्टमंडल तेजस्वी यादव से मिलकर पूर्णिया में प्रोग्राम के लिए मांग करेंगे।
इस कार्यक्रम में रईसुल आजाम उर्फ बाबुल, शहनवाज आलम, मोहम्मद आफताब के नगर प्रखंड अध्यक्ष अजमल हुसैन महानगर प्रधान महासचिव अंजनी साह, युवा प्रदेश महासचिव बंटी सिन्हा, गुड्डू राय, राजेश रमन, राकेश यादव,राजेश पासवान, लालू पासवान युवा राजद के प्रवक्ता नीलकमल,युवा राजद उपाध्यक्ष, मोहम्मद मोहसिन,सनी यादव,विवेक श्रीवास्तव इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
बताते चलें कि 14 फरवरी को ही बिट्टू सिंह ने तेजस्वी यादव के समक्ष कई लोगों के साथ राजद की सदस्यता ले ली थी।बिट्टू सिंह ने बताया कि पार्टी हमे जो भी जिम्मेवारी देगी उसे पूरा करेंगे। समाज के मुख्य धारा में रहकर विभिन्न क्षेत्रों में विकास के कार्यों को प्राथमिकता देंगे। राजद केवल एमवाय समीकरण ही नही बल्कि ए टू जेड का साथ लेकर बिहार के विकास के लिए आगे बढ़ेगी।समाज के हर तबकों को की सेवा भाव की जिम्मेवारी मेरी निजी पसंद है जिसे मैं पूरा करूंगा।