प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ।
जिले में लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को जानकीनगर पुलिस ने देशी कट्टे व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पूर्णियां भेज दिया है। इस बाबत संयुक्त अनुमंडल कार्यालय परिसर में शुक्रवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिभाष कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पूर्णियां के निर्देश पर गुरुवार को जानकीनगर थाना क्षेत्र के मिरचाईबड़ी दमगड़ा वार्ड नंबर-9 में छापामारी की गयी जहाँ अपराध की योजना बना रहे तीन व्यक्तियों को दो देशी कट्टा एवं दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने निर्देश पर मेरे द्वारा गठित टीम में सामिल जानकीनगर के अपर थाना अध्यक्ष चन्दन कुमार ठाकुर के साथ अन्य पुलिस बल मिरचाईबाड़ी दमगड़ा टोला वार्ड नम्बर-9 में सत्यापन करने पंहुचा तो वहां पुलिस गाड़ी को देखकर एक युवक भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम सौरभ कुमार पिता का नाम चन्देश्वरी यादव बताया, जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया।
पूछताछ के क्रम में एक विधि विवादित बालक का नाम बताते हुए पुलिस से कहा कि उसके पास भी हथियार है। गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर जब उसके घर की तलाशी ली गयी तो छोटू कुमार (काल्पनिक नाम) के घर के बिछावन के निचे सिरहाने से एक देशी कट्टा बरामद किया गया। एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि दोनों युवक से गहन पूछताछ किया गया इस क्रम में ज्ञात हुआ कि इन दोनों को हथियार देने का काम इनके गांव के हीं शशि यादव पिता लक्ष्मी यादव करते थे।
उन्होंने आगे बताया कि शशि यादव ही इन्हे अपराध करने के लिए प्रात्साहित किया और हथियार भी उपलब्ध कराया। दोनों के निशानदेही पर जब शशि यादव के घर पर तलाशी लिया तो उसके बिछावन के नीछे रखा दो गोली भी बरामद हुआ। उन्होंने बताया की मामले में जानकीनगर थाना में कांड संख्या-13/2020 दिनांक 30 जनवरी 2020 दर्ज कर अभियुक्त सौरभ कुमार, शशि यादव एवं छोटू कुमार (काल्पनिक नाम) को जप्त दो देशी कट्टा व दो गोली के साथ विधि सम्मत कार्यवाही हेतु न्यायायिक हिरासत में भेजा गया। प्रेसवार्ता के समय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिभाष कुमार के अलावा, पुलिस निरीक्षक विद्यानंद पासवान एवं जानकीनगर के अवर थाना अध्यक्ष (अनुसंधान) चन्दन कुमार ठाकुर मौजूद थे।