पूर्णियाँ जिले के सरसी थाना क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव के शांतिपुर्ण संपन्न करवाने हेतु सरसी थाना के पुलिस, अर्धसैनिक बल के जवान के साथ शुक्रवार संध्या संयुक्त रुप से फ्लैग मार्च निकालकर मतदाताओं को भयमुक्त होकर अपने मताधिकार के प्रयोग करने को जागरूक किया गया।
फ्लैग मार्च का नेतृत्व सरसी थाना अध्यक्ष मधुरेंद्र किशोर द्वारा किया गया। स्थानीय थाना अंतर्गत सरसी पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के जवान द्वारा विभिन्न चौक चौराहों पर पैदल घूम घूम कर मतदाताओं को जागरूक किया तथा उन्हें भय मुक्त होकर बिना किसी के दबाव में आए अपने मताधिकार के प्रयोग करने को प्रेरित किया गया।
पैदल मार्च सरसी थाना से शुरू होकर बुढ़िया गोला स्थित मदरसा चौक, काली मंदिर चौक, बेलतला चौक होते हुए चंपानगर मसूरिया गया वहां से कचहरी बलुआ होते हुए पुनः स्थानीय थाना लौट आया। इस बीच पुलिस बल द्वारा वाहन चेकिंग एवं कई व्यक्तियों को मास्क नहीं पहनने के कारण फाइन भी किया गया। इस कार्य में सरसी थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार, अनिल सिंह, विरेंद्र कवि इत्यादि द्वारा वाहनों की सघन जांच की गयी तथा कई व्यक्तियों पर दंड स्वरूप चालान काटा गया।
प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ