पूर्णियाँ : वीवीआईटी में सीमांचल की प्रतिभाओं का किया गया सम्मानित – ग्लोबल सीमांचल समिट

0
196
- Advertisement -

वीवीआईटी में रविवार को तीन दिवसीय ग्लोबल सीमांचल समिट के समापन पर विविध क्षेत्र के प्रतिभावान प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। सीमांचल और राज्य के विभिन्न कोनों से पहुंचे प्रतिभाओं को विधायक विजय खेमका, डॉ. डी.राम समेत अन्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। अतिथियों ने कहा कि उम्र कभी भी सफलता में बाधा नहीं बनती है, बल्कि इच्छाशक्ति मजबूत और विजन क्लियर होना चाहिए। सम्मान पाने वालों में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. डीराम, डॉ. एके पाठक, अधिवक्ता ज्योति रानी झा व दिलीप कुमार दीपक, शिक्षाविद नित्यानंद मिश्र, वीवीआईटी के सचिव राजेश मिश्रा, युवा उद्यमी ब्रजेश मिश्रा, गायक अमर आनंद, स्वाति वैश्यंत्री, पल्लवी मिश्रा, अनिल चौधरी, कार्तिक चौधरी, नीरज खेमका, विपुल राज, सुष्मिता रॉय, पंकज कुमारी, मिस एंड मिसेज ग्लोवल की विनर निवेदिता, आराधना, विशाखा, नेहा, चित्रकार गल्ल दा व राजीव राज, ज्वेलरी डिजाइनर कनक भारत पराशर, युवा साहित्यकार प्रिया सिन्हा समेत अन्य लोग शामिल थे।

- Advertisement -

समिट के दौरान डॉ. डी राम ने ऐसे आयोजन के लिए पूर्णियाइट नीतीश चन्द्रा की प्रशंसा की। शिक्षाविद नित्यानद मिश्र ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि इस उम्र में भी वह आठ घंटे पढ़ाई करते हैं। उम्र कभी भी सफलता में बाधा नहीं बनती है। ई.राजेश मिश्रा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवा मोटिवेट होते हैं। युवा उद्यमी ब्रजेश मिश्रा ने कहा कि नौकरी ढूंढिए मत, नौकरी देने वाले बनिए। युवा डिजाइनर कनक ने कहा कि कड़ी मेहनत और पॉजीटिव अप्रोच से सबकुछ हासिल किया जा सकता है।

अन्य वक्ताओं ने भी इसे सीमांचल के लिए बड़ा मंच बताते हुए कहा कि इस तरह के मंच से युवाओं के व्यक्तित्व विकास में मदद मिलेगी। मंच संचालन सामाजिक कार्यकर्ता रविन्द्र साह कर रहे थे। फैशन डिजाइनर नीतीश चंद्रा ने पूर्णिया और सीमांचल के लोगों ने कहा कि यह कार्यक्रम पूर्णिया का है और पूर्णिया के लोगों के लिए था, ताकि देश-दुनिया के लोग पूर्णिया की प्रतिभा को पहचान सकें। नारी नीति फाउंडेशन की डायरेक्टर शारदा नीतीश चंद्रा ने सबका आभार व्यक्त किया।

सोर्स- दैनिकभास्कर

प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ

- Advertisement -