पूर्णियाँ : शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाई।

0
78
- Advertisement -

प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ

जिले में शराब तस्करी के खिलाफ सदर पुलिस ने बड़ी कार्यवाई की है। 3631 लीटर 275 एम०एल० विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर एक 06 चक्का Truck (ट्रक ) के साथ गिरफ्तार किया है।

- Advertisement -

बरामदगी :-
1 . Truck (ट्रक ) 06 चक्का रजि न० -AS -01 EC -1031
2 . Imperial Blue – कुल -100 कार्टून प्रत्येक में 24 पिस (375 ml) मात्रा -899 लीटर 250 मी० ली० (दो बोतल टुटा हुआ )
3 . Royal Challange (Wisky) – कुल 50 कार्टून प्रत्येक में 12 पीस (750 ml)
मात्रा -450 लीटर
4.Royal Challange (Wisky ) कुल -100 कार्टून प्रत्येक में 24 पीस (375 ml )
मात्रा -899 लीटर 625 मी ० ली ० (एक बोतल टुटा हुआ)
5 . Royal Stage – कुल -10 कार्टून प्रत्येक में 48 पीस (180 ml)
मात्रा -86 लीटर 400 मी ० ली ०
6 . Royal challange कुल -150 कार्टून प्रत्येक में 48 पीस (180 ml )
मात्रा -1296 लीटर
कुल -3631 लीटर 275 मी ० ली ०
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :-
1 . मो ० जब्बार उर्फ़ मुन्ना उम्र -57 वर्ष , पिता -स्व ० शेख सोरबानी , सा ० -करांगी थाना -करांगी , जिला -जबलपुर (मध्य प्रदेश )
प्राथमिकी :- बायसी थाना कांड सं ० -26 /20 , दिनांक -28 .01 .20 , धारा -272 /273 भा ० द ० वि ० एवं 30 (ए ) /41 /47 बिहार mn मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम -2016
घटना की संक्षिप्त विवरणी :-
विशाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक, पूर्णिया के निर्देशानुसार जिले में मधनिषेध अभियान के क्रम में सघन रूप से छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक -28 .01 .2020 को पूर्णिया पुलिस को गुप्त सुचना मिली की दालकोला की ओर से 01 ट्रक शराब की बड़ी खेप लेकर पूर्णिया जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर बायसी थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ सघन गस्ती एवं दालकोला की तरफ से आने वाली वाहनों की जाँच प्रारंभ किया गया इसी क्रम में 01 Truck (ट्रक ) 06 चक्का रजी नं० -AS -01 EC -1031 आते दिखा, ज्योंही चालक की नजर पुलिस पर पड़ी तो चालक पुलिस को देख ट्रक से उतर कर भागने लगा। पुलिस के द्वारा चालक को खदेड़कर पकड़ लिया गया, भागने का कारण पूछने पर संतोषजनक जबाब चालक के द्वारा नहीं दिया गया तथा वह घबराया हुआ लग रहा था। तदोपरांत ट्रक की तलाशी लेने पर उक्त ट्रक में ट्रिपाल से ढकी भरी मात्रा में विदेशी शराब पाया गया। जिसमे कुल -3631 लीटर 275 मि०ली० विदेशी शराब को बरामद किया गया।

विधिसम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए बरामद शराब एवं वाहन को विधिवत जप्त हुए अभियुक्त मो० जब्बार उर्फ़ मुन्ना उम्र -57 वर्ष, पिता -स्व० – शेख सोबरानी, सा० -करांगी थाना – करांगी, जिला – जबलपुर (मध्य प्रदेश ) को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

- Advertisement -