प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से लॉकडाउन लागु कर दिया है, लेकिन यह दिन गरीबों के लिए मुश्किल भरे हो गए हैं, बाजार व सभी दुकाने बंद हो गयी है। उनकी इन्हीं मुश्किल समय में कई जागरुक युवा जो जरूरतमंद को रोज की खाद्य सामग्री देकर सेवा दे रहे हैं।
रोहतास जिले के बिक्रमगंज के युवा लॉकडाउन के दौरान बस्ती के गरीब जरूरतमंदो की जरुरतो को समझते हुए उनके लिए जरुरत की खाद्य सामग्री उनको वितरित कर रहे हैं, जो उन तामाम लोगों के लिए मुश्किल भरे दिनों में राहत कार्य साबित होगी। इन युवाओं का कहना है कि लॉकडाउन के मुश्किल दिनों में किसी गरीब को भूखे पेट नहीं रहने देंगे, हम सभी मदद के लिए तैयार है। आपसी मदद से राहत सामग्री को जरुरतमंदो तक पहुचाने वाले युवायो में राजा आदित्या, राहुल सिंह प्रज्ञा, सिदार्थ आर्यन पटेल, गौतम, श्रीकांत, कुशवाहा, सोनू आदि सहित उनके टीम के युवा साथी शामिल है।
ज्ञात हो कि बिक्रमगंज रोहतास के सक्रिय समाजसेवी युवाओं की टीम हर जरूरतमंदों की सदैव मदद किया करते हैं, जिसकी सराहना नेता, अधिकारी, पत्रकार व सभी नागरिक करते रहे हैं। छात्र नेता राजा आदित्या और प्रज्ञा सिंह की टीम ने कहा कि लॉक डाउन के चलते बहुत से गरीब जरूरतमंद की मदद हम अपने सभी दोस्त मिलकर अपने जेब खर्च व निजी सहयोग के माध्यम से कर रहे हैं।
हमारे द्वारा जरूरतमंदों को आटा, चावल, दाल, नमक, सरसो तेल, नमक, प्याज, साबुन आदि के साथ ही अन्य जरूरत की सामग्री वितरित की जा रही है। सभी अपने आसपास के भी गरीबो व जरूरत मन्दों की हर सम्भव मदद करे। यह पुण्य का काम हैं। इसमें सबको अवश्य ही हाथ बटाना चाहिए। यह 21 दिनों का लॉक डाउन है। उन सभी युवाओ ने अपील किया है कि सब जनता घर में रहे, कोरोना वायरस को हराना है। शासन प्रशासन के आदेशो का सब अनुपालन करे, यह लॉक डाउन देश हित में लिया गया है। जल्द ही जो व्यक्ति देश विदेश से आया हो उसके परिजन जिला कंट्रोल रूम या अपने नजदीकी थाने से सम्पर्क करके उसका चेक अप अवश्य ही करा लें। कोरोना वायरस से बचने का सब हर जतन अपनावे। कोरोना वायरस को हराना है, देश के लोगों को बचाना है। अतः सब ज़रूरत मन्दों की मदद करे व लॉक डाउन का पालन कर अपने घर मे ही रहकर करें।
स्पेशल डेस्क
कोशी की आस@पटना