15 लीटर देशी शराब के साथ दो भाई गिरफ्तार, पुलिस ने मिनी शराब फैक्ट्री को किया ध्वस्त

0
97
- Advertisement -

सहरसा – रविवार को बनमा ईटहरी ओपी पुलिस ने सूचना के आधार पर रसलपुर गांव में छापेमारी कर देसी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री को ध्वस्त किया। वहीं 15 लीटर देसी शराब के साथ दो भाई को गिरफ्तार किया।

प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस पदाधिकारी ललन शर्मा ने पुलिस बल के रसलपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय रसलपुर के समीप छापेमारी की गई। इस दौरान देसी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री को ध्वस्त करते हुए शराब तस्कर भरत भूषण कुमार ऊर्फ विक्की शर्मा एवं छोटे भाई पिटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

- Advertisement -

छापेमारी के दौरान 15 लीटर देसी शराब, एक गैस सिलेंडर, बड़ा वाला तसला, 30 किलो शक्कर बरामद किया गया जबकि अन्य सामग्री व फैक्ट्री को ध्वस्त किया गया।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -