20 लीटर निर्मित और चार हजार लीटर से अधिक अ‌र्द्धनिर्मित देशी शराब बरामद, सूचना पर हुई सघन छापेमारी

0
295
- Advertisement -

सहरसा थाना क्षेत्र के बिहरा पंचायत स्थित बसियाघाट टोला में देसी शराब निर्माण की सूचना पर बुधवार को पुलिस ने सघन छापेमारी की गई। इंस्पेक्टर सत्यनारायण राय एवं बिहरा थानाध्यक्ष प्रमोद झा के संयुक्त नेतृत्व में एएसआई प्रकाश रजक, कौशल कुमार समेत दर्जनों पुलिस बलों ने छापेमारी कर 20 लीटर देशी शराब बरामद किया। वहीं चार हजार लीटर से अधिक अ‌र्द्धनिर्मित देशी शराब को नष्ट किया गया।

- Advertisement -

पुलिस वाहन देखकर सभी पुरुष घर छोड़कर फरार हो गये। जिस कारण छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। हालांकि इस दौरान स्थानीय महिलाओं द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब निर्माण कार्य में संलिप्त लोगों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध ठोस कार्रवाई किया जाएगा। वहीं आम लोग ने पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई की सराहना किया।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -