216 बोतल, विदेशी शराब के साथ कारोबारी चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
78
- Advertisement -

सहरसा जिले के महिषी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 6 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। महिषी थाना में पदस्थापित एएसआई ब्रजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने शुक्रवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर ईश्वर चौधरी के घर पर छापेमारी किया।

छापेमारी में पुलिस ने 6 कार्टन में बन्द 216 बोतल शराब बरामद किया। पुलिस ने शराब के साथ कारोबारी ईश्वर चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया। महिषी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शराब बरामदगी मामले में गिरफ्तार आरोपी सहित उसके भाई नर्मदेश्वर चौधरी पर केस दर्ज किया गया है। शराब कारोबार में शामिल दूसरा आरोपी फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि बरामद शराब को जब्त कर गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -