24 दर्जन कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद, तस्कर फरार

0
93
- Advertisement -

सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग में रविवार को बड़ी पुल के समीप पुलिस ने लगभग 24 दर्जन 285 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया। हालांकि तस्कर फरार होने में सफल रहा।

बिहरा थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि कफ सिरप की बड़ी खेप सुपौल से आने की सूचना मिली थी। इसके आलोक में एएसआई प्रकाश रजक समेत पुलिस जवानों के साथ सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग स्थित मुख्तार मंदिर के समीप घेराबंदी किया गया।

- Advertisement -

पुलिस के आने की भनक लगते ही तस्कर बड़ी पुल के समीप कफ सिरप से भरी बोरी को फेंककर फरार हो गया। बोरी से 285 पीस प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार तस्करों कि शिनाख्त कर गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी शुरू कर दिया गया है। वहीं पुलिस को लगातार मिल रही सफलता के कारण अवैध कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -