31 बोतल विदेशी शराब बरामद, शराब व बाईक छोड़ तस्कर हुआ फरार

0
91
- Advertisement -

सहरसा जिले के सोनबर्षा कचहरी थाना पुलिस ने शनिवार को अमरपुर से बाइक सहित 31 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया है। थानाध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अमरपुर नहर से मोटर साइकिल सवार तस्कर शराब लेकर जा रहा है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते पुलिस को वहां भेजा गया।

पुलिस को देखते ही तस्कर कुछ दूर आगे शिव मंदिर चौक स्थित नहर पर शराब से भरी बोरी और मोटरसाइकिल छोड़ भागने में सफल रहा। इस दौरान कई शराब के बोतलें नष्ट भी हो गयी। जिसमें से इम्पेरियल ब्लू के 375 एमएल का 31 बोतल शराब मिला। शराब व बिना नंबर की गाड़ी जब्त कर ली गई, जब्त गाड़ी की जाँच परिवहन विभाग द्वारा कराई जा रही है। ततपश्चात गाड़ी मालिक के विरुद्ध कार्रवाही की जाएगी।

- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -