सहरसा – बुधवार को गंगजला फीडर – 2 में 33 केवी के नया लाइन लगाने एवं उसके लिए पोल भी लगाने के लिए सुबह 11 बजे से देर शाम 2 बजे तक शहर के कई मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी। ऐसे में उन मोहल्ले के लोगों को विभाग द्वारा बिजली संबंधी घरेलू कार्य के लिए सुबह 11 बजे से पहले और देर शाम करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
विद्युत विभाग के शहरी एसडीओ विपिन कुमार विजेता ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि बुधवार को सुबह 11 बजे से दिन के 2 बजे तक गंगजला फीडर – 2 में विद्युत बाधित रहेगी। इसका कारण उन्होंने 33 केवी के नया लाइन लगाने एवं पोल भी लगाने की बातें कही है। उन्होंने कहा है कि हटिया गाछी, कैलाशपुरी, तिवारी टोला, पटेल नगर, सहरसा बस्ती सहित कुछ अन्य मोहल्ले के विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी। ऐसे में विद्युत संबंधी कार्य सुबह या देर शाम करना सुनिश्चित कर लें।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा