सहरसा : 33 कार्टून शराब के साथ एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल।

0
227
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा

जहाँ एक तरफ शराबबंदी लागु कर सरकार सुर्खियाँ बटोर रही है, वहीं दूसरी तरफ बिहार के विभिन्न जिलों के हर रोज शराब की बड़ी खेप पुलिस के हाथ लग रही है। जी हाँ ताजा मामला सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के मनखाही गाँव से है, जहाँ शनिवार की देर रात भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया।

- Advertisement -

मामले में पुलिस ने मकान मालिक को गिरफ्तार किया है।बताते चलें कि सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में देर रात मनखाही स्थित श्री लाल यादव के घर पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। जहाँ छापेमारी के दौरान उनके घर से 180 एम•एल• का 20 कार्टुन, 350 एम•एल• का 10 कार्टुन, 750 एम•एल• का तीन कार्टुन शराब बरामद किया। पुलिस ने बरामद शराब को जब्त करते हुए मकान मालिक श्री लाल यादव को गिरफ्तार कर लिया। बरामद सभी शराब रॉयल स्टेग कम्पनी का है।

वहीं इस संबंध में एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार छापेमारी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जायेगा। वहीं बिहरा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि कारोबार में संलिप्त लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी फिलहाल गिरफ्तार मकान मालिक पर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। मौके पर बिहरा थानाध्यक्ष अरविंद मिश्रा, एस•आई• प्रमोद झा सहित अन्य मौजूद थे।

- Advertisement -