560 बोतल कफ सिरप के साथ एक तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया जेल

0
152
- Advertisement -

सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के रकिया गांव में शुक्रवार को एक बगीचा से 560 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली कि सुपौल जिले से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप रकिया आ रहा है।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद के नेतृत्व में जेएसआई सत्येंद्र सिंह एवं एएसआई कौशल कुमार समेत पुलिस जवानों ने रकिया गांव में घेराबंदी कर छापेमारी शुरू किया। छापेमारी के दौरान गांव के एक बगीचा से पांच कार्टन में रखे पांच 560 बोतल कफ सिरप बरामद किया गया। पुलिस वाहन देख सभी तस्कर भागने में सफल रहे। हालांकि कार्टन लेकर भाग रहे एक तस्कर को पुलिस ने खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया।

- Advertisement -

गिरफ्तार तस्कर सहरसा के वार्ड नंबर 39 सूबेदारी टोला के निवासी संतराज बताया गया है। जानकारी देते हुए बिहरा थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि रकिया गांव के एक बगीचा से 560 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में सहरसा के सूबेदारी टोला निवासी एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार तस्कर संतराज पूर्व में भी सदर थाना में दर्ज हत्याकांड एवं मोबाइल छिनतई मामले में जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -