सहरसा – अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के आह्वान पर आयोजित देशव्यापी 12 बजे से 3 बजे तक के चक्का जाम के मद्देनजर शनिवार को शहर के शिवपुरी ढाला एनएच पर किसान संगठनों द्वारा चक्का जाम किया गया। यह चक्का जाम तथाकथित तीनों काले कृषि कानून रद्द करने किसान आंदोलन के समर्थन में एवं एमएसपी निर्धारण करने के लिए चक्का जाम आंदोलन किया गया।
चक्का जाम आंदोलन में शिरकत कर रहे किसान नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के तीनों नये कृषि कानून के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। इस दौरान केंद्र सरकार मुर्दाबाद, कृषि कानून रद्द करो, एमएसपी निर्धारण करो, किसानों के साथ वार्ता करो, आंदोलन में शहीद किसानों के परिजनों को सरकारी नौकरी एवं 50-50 लाख का मुआवजा देने तथा किसानों के प्रति झूठे मुकदमा वापस लेने आदि गगनचुंबी नारे लगा रहे थे।
चक्का जाम आंदोलन का नेतृत्व किसान सभा के प्रांतीय सचिव रणधीर कुमार, सी पी आई के राष्ट्रीय परिषद सदस्य ओम प्रकाश यादव ने किया। जबकि जाम स्थल पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव धनिक लाल मुखिया, सीपीआईएमएल के जिला सचिव ललन यादव सीपीआई के जिला सचिव विजय यादव, किसान सभा के जिला अध्यक्ष गणेश प्रसाद सुमन, राजद नेता रघुनाथ यादव, किसान नेता तोहिद आलम, खेमस के राष्ट्रीय परिषद सदस्य विक्की राम, वकील यादव, किसान सभा के जिला सचिव हृदय नारायण यादव किसान नेता विभुति सिंह, सीपीआई के सहायक जिला मंत्री परमानंद ठाकुर, ऐटक के जिला सचिव प्रभु लाल दास, कांग्रेस के सत्य नारायण चौपाल, निर्माण मजदूर संघ के नेता दुखी शर्मा, रामाकांत राय, डोमी पासवान मोहम्मद नसीम मिस्त्री, किसान नेता कृष्णा साह, सुरेश शाह, प्रकाश यादव इंकलाबी, नौजवान सभा के राज्य परिषद सदस्य संतोष राम, छात्र नेता कुंदन कुमार, किसान नेता विजेंद्र यादव, मोहम्मद असलम, सूर्य नारायण यादव, राम कुमार यादव, नरेश यादव, प्रो० भानु प्रसाद यादव सहित अन्य किसान नेता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा