आचार संहिता लागू होते ही, जिला प्रशासन द्वारा हटाया गया सड़क किनारे लगा बैनर-पोस्टर

0
205
- Advertisement -

सहरसा – बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सड़क किनारे लगे बैनर-पोस्टर को हटाया गया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ झा के निर्देश पर शहर के चौक-चौराहों सहित अन्य जगहों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के पोस्टर और होर्डिंग को हटाया गया।

सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन की देखरेख में शहर के वीर कुंवर सिंह चौक, गंगजला चौक, नगरपालिका चौक, पंचवटी, थाना चौक, कचहरी रोड, नया बाजार, शंकर चौक, महावीर चौक, रिफ्यूजी कॉलोनी चौक सहित अन्य जगहों से होर्डिंग व पोस्टर को हटाया दिया गया। नगर परिषद के कर्मियों ने चौक- चौराहों पर लगे बडे-बड़े होर्डिंग को हटाते रहे।

- Advertisement -

विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही अब अधिकारियों के भी तेवर बदले बदले दिखे। हालांकि शुक्रवार को शाम से ही रूक-रूककर हो रही बारिश से हॉर्डिंग पोस्टर हटाने वाले कर्मियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी राजनीतिक दलों के पोस्टर व होर्डिग को हटाने की मुहिम शुरू कर दी गयी है।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -