सुपौल : ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा अधिकारी टेबुल पर पैर रख कर मोबाइल देखने में व्यस्त।

0
286
- Advertisement -

सोनू आलम बलराम कुमार

- Advertisement -

कोसी की आस@सुपौल।

यह किसी से बयां करने की जरूरत नहीं है कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की क्या स्थिति है, बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी अपने रसूख और ऊंचे पहुंच के बल पर मनमानी करने पर उतारू है। इसकी बानगी सुपौल जिले के सबसे बड़े अस्पताल में आज देखने को मिला है। सदर अस्पताल की संरचना देख कर आप कह सकते हैं कि इस अस्पताल में सुविधाओं की कोई कमी नहीं होगी पर जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है।

ताजा मामला सदर अस्पताल में पदस्थापित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से संबंधित है, जो अपने चेम्बर में दोनो पैर को टेबुल पर रख कर मोबाइल देखने में व्यस्त दिख रहे हैं। सदर अस्पताल सुपौल के सिविल सर्जन कार्यालय में ACMO के पद पर कार्यरत अजय कुमार सिंह डियूटी पर थे। संयोग से एक निजी चेनल के पत्रकार उस वक्त वहाँ पहुंचकर इस वीडियो को बनाया।

फिर क्या था, रिपोर्टर द्वार अधिकारी से जब इस मामले में उनसे सफाई मांगा गया तो उन्हो़ने सारी हद पार कर दी, महोदय सवाल क़ा जबाब देने के बजाय वीडियो को ही झूठा बतलाने लगे बल्कि भड़कते हुए कैमरे पर हाथ रख कर डांटते हुए भागने लगे।

- Advertisement -