- Advertisement -
रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा
साक्ष्य मिटाने के लिये चेहरे को बुरी तरह कुचल डाला
- Advertisement -
जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के पुरीख गांव के समीप से बिहरा पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया है। स्थानीय ग्रामीणों के सूचना पर बिहरा पुलिस ने उक्त शव को बरामद किया। बरामद शव पुरुष का है। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक की गला रेतकर बड़ी ही बेहरहमी से हत्या की गई है।
अज्ञात शव के पास से एक झारखंड नंबर JH 15F 8808 हीरो होंडा सपेलेंडर मोटर साईकिल भी बरामद हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल लाश को जब्त कर थाना लाकर तफ्तीश में जुट गई है। शव को देखने से प्रथम दृष्टया पता चलता है कि उसकी पहले गला रेत कर हत्या की और फिर साक्ष्य मिटाने के लिये चेहरे को बुरी तरह कुचल डाला। हालांकि पुलिस लाश की पहचान में जुट गई है।
- Advertisement -