रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा
ऑल इंडिया रिपोर्टर एशोसिएशन के तत्वावधान में कोशी के पावन धरती पर आईरा के 6वां स्थापना दिवस सह पत्रकार सम्मान समारोह का भव्य आयोजन पांच मार्च को स्थानीय कला भवन सहरसा में किया जायेगा। इस संबंध में आईरा के सहरसा जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि इस मौके पर आईरा के अध्यक्ष डॉ. तारिक जकी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुमन मिश्रा एवं बिहार, झारखण्ड तथा बंगाल के कई पत्रकारगण शिरकत करेंगे।
इतना ही नहीं इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने हेतु प्रख्यात फैशन डिजाइनर एवं कोरियोग्राफर फिल्म इंडस्ट्रीज मुंबई श्री नीतीश चन्द्रा एवं नारी नीति फाउंडेशन मुंबई के मैनेजिंग डायरेक्टर शारदा नीतीश चन्द्रा पधार रहे हैं। मालूम हो कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहरसा जिले के आईरा संगठन से जुड़े पत्रकारों के द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार लोगो को आमंत्रण देने का सिलसिला जारी रहा। आईरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तारिक जकी, प्रदेश अध्यक्ष सुमन मिश्रा सहित दर्जनों दिग्गज सहरसा पहुंचे। स्थानीय पत्रकारों ने किया स्थानीय होटल में भव्य स्वागत किया।