हवाई अड्डा के पास 3 दिनों से लापता, सरकारी वाहन चालक का लावारिस हालत में शव बरामद

0
403
- Advertisement -

सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के न्यु कॉलोनी निवासी सुरेंद्र महतो जो बीते शनिवार से लापता थे, मंगलवार की सुबह हवाई अड्डा के अंतिम छोड़ पर पानी में तैरता हुआ उनका गला रेता शव लावारिश हालत में बरामद किया है। चालक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के मुताबिक मृतक सुरेंद्र महतो जिले के समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक के वाहन चालक के पद पर कार्यरत थे। वे सदर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी स्थित अपने आवास से बीते शनिवार को कार्यालय जाने के लिए घर से निकले थे जिसके बाद से वो लापता थे। जिसके बाद परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका तो मृतक के बड़े बेटे ने सदर थाना में आवेदन देकर अपने पिता की लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद मंगलवार की अहले सुबह पुलिस को हवाई अड्डा के निकट लावारिश हालत में शव होने की सूचना मिली।

- Advertisement -

सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ, सदर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गये। घटनास्थल पर पहुंचे स्वजनों के द्वारा मृतक की पहचान की गई। पुलिस ने बरामद शव के मामले में अवैध संबंध में सुरेन्द्र महतो की हत्या की आशंका जाहिर की है।

स्थानीय सूत्रों की माने तो लोगों में इस बात की भी चर्चा है कि नौकरी पाने की चाह में बेटा ने ही तो नहीं पिता की हत्या कर दिया? फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की पड़ताल में जुट गई है और हरएक बिन्दु पर गहन तहकीकात कर रही है। मौके पर सदर एसडीपीओ राजेश कुमार, सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, एसआई मजबुद्दीन अहमद, गोंडा राम सोंय सहित पुलिस बल मौजूद रहे।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

 

 

- Advertisement -