अमरज्योति जायसवाल ने अपने समर्थकों के साथ अपने आगे की रणनीति हेतु की बैठक

0
69
- Advertisement -

सहरसा के तिवारी टोला स्थित अमरज्योति जायसवाल के निज कार्यालय पर अमरज्योति समर्थक की बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता जाप के बुद्धिजीवी प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष सह सौहत के समिति सदस्य डॉ० कपिल देव यादव जी ने किया।

इस बैठक में अमरज्योति समर्थकों ने खुल के कहा कि आप जो निर्णय लेंगे उस निर्णय के साथ हम सभी लोग रहेंगे।पार्टी के संरक्षक के द्वारा पार्टी के कार्यकर्ता को टिकट नहीं देके पैराशूट से उम्मीदवार उतारने का जो काम किया है यह सभी पुराने कार्यकर्ताओं के मनोबल पर प्रहार है। आक्रोश में सभी अमरज्योति समर्थकों ने कहा कि इस तरह का मनमर्जी कर के पार्टी सुप्रीमो ने कार्यकर्ता को नाराज करने का काम किया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर 6 सदस्य का शिष्टमंडल तैयार किया जो 8 बजे रात्रि में शिष्टमंडलों के द्वार निर्णय लिया जाएगा कि शुभ मुहूर्त को देखते हुए नामांकन किस तिथि को किया जाएगा।

- Advertisement -

बैठक में जाप नेता सह पूर्व जिला पार्षद गौतम भगत, दीपक यादव युवा शक्ति जिला अध्यक्ष,संतोष मेहता प्रखंड अध्यक्ष युवा शक्ति, प्रो० शिंकू आनंद, मनीष यादव, रंजीत राणा युवा शक्ति, नन्दन कुमार जिला प्रधान सचिव,मिथिला स्टूडेंट यूनियन की पूरी टीम कौशल क्रांतिकारी, रतन मिश्रा, दीपक कुमार झा, दौलत जी, कुन्दन रॉय,पूर्व वार्ड आयुक्त कल्याण जी, अजय जायसवाल, अंशु झा, सुभाष चौधरी, बब्लू चौधरी, उमाशंकर चौधरी, दिलीप झा,छात्र नेता मो० अफसर, सूरज सिंह, शानू, बबन झा, पप्पू यादव, रतन मिश्रा, बालकृष्ण चौधरी, भोला नाथ रॉय, अंशु कु मिश्रा, गोल्डेन रॉय, दानवीर चौधरी व अन्य शामिल रहें।

मयंक मिश्र
कोशी की आस@सहरसा

 

- Advertisement -