सहरसा : अनोखे अंदाज में पंडाल निर्माण कर मनाया जा रहा सरस्वती पूजा।

0
903
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

जिले के बनगांव में एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली। जहां युवाओं के द्वारा सरस्वती पूजा को लेकर 14 दिन पुर्व से सुंदर कलाकारी कर विभिन्न जानवरों का बनाया गया है। वही स्टार क्लब के युवाओं द्वारा हर साल अलग-अलग तरह की कलाकृति बनाकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इस साल भी कुछ अलग तस्वीर बनाकर लोगों को आकर्षित कर रहा है।

- Advertisement -

यह तस्वीर जिले के बनगाँव की है जहां सरस्वती पूजा को लेकर स्टार क्लब द्वारा सुंदर मगरमच्छ, सांप जैसे कई जानवरों का तस्वीर बना कर अनोखे अंदाज में पूजा मना रहे हैं। क्लब के युवा ने बताया कि हमलोग 14 दिनों से इसको बनाने में लगे हुए थे हर साल हर प्रकार की कलाकृति बनाते हैं और इस साल भी हटकर चित्रकार बना है जिससे लोग आकर्षित हो।

BYTE – भवेश कुमार

- Advertisement -