- Advertisement -
रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा
“आपके रक्त का एक अंश, बचाए किसी का वंश”। जी हाँ, ऐसे ही कई प्रेरक नारों और मुक्तकों के माध्यम से “रक्तदान जागरूकता सेवा समिति सहरसा” द्वारा लोगों से रक्तदान करने का आह्वान किया जा रहा है।
- Advertisement -
“रक्तदान जागरूकता सेवा समिति सहरसा” के अध्यक्ष, कुमार कृष्ण शेखर “रक्तदान है महादान, दूसरों को दे जीवनदान” और “पूरे विश्व में घूम-घूम कर, सबको यही बताएंगे, रक्तदान करवाएंगे, दूसरे का जीवन बचाएंगे” आदि जैसे विभिन्न पंक्तियों के माध्यम से क्रिसमस के अवसर पर लोगों को शुभकामना देते हुए अपील करते हैं कि “ज़रूरी नहीं कि मैं ही आपको खुशियां देने आऊंगा, आप भी किसी जरुरतमन्द को रक्त दान देकर खुशियां बांटने का काम कर सकते हैं और उनके लिए सांता बन सकते हैं। इसलिए रक्तदान कीजिए।
- Advertisement -