रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा
जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा कहचरी बायपास सड़क मार्ग अन्तर्गत महखड़ पंचायत के बगरौली ढाला के समीप गुरुवार को लूट की योजना बनाते चार बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। तलाशी के क्रम में उनके पास से एक देसी कट्टा और तीन गोलियां सहित दो मोटरसाइकिल बरामद की गई।
सिमरीबख्तियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बगरौली ढाला के निकट चार युवक संदिग्ध स्थिति में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने हेतु मंडरा रहे है। उक्त सुचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए दिवा गश्ती दल के पदाधिकारी सअनि अजीत सिंह को कार्रवाई का निर्देश दिया गया। गश्ती दल के वहां पहुँचते ही सभी युवक पुलिस गाड़ी को देखते ही भागने लगे। गश्ती दल ने खदेड़ कर चारों युवकों को पकड़ लिया। युवकों की तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा और तीन गोलियां बरामद हुई। वहीं मौके से दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गई ।
चारो बदमाशों में अमित कुमार पिता – घुटर मेहता, नीतीश कुमार पिता – बुद्धदेव मेहता अंदौली नादो सौरबाजार, चंदन कुमार राय पिता – राजेन्द्र राय कथुआर, हाटी नवहट्टा, राजीव कुमार पिता – कमलेश्वरी दास बगरौली सिमरीबख्तियारपुर का रहने वाला है। उक्त सभी बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।