एटीएम कार्ड बदलकर रुपये उड़ाने वाला बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, 29 एटीएम कार्ड बरामद

0
78
- Advertisement -

सहरसा सदर थाना पुलिस ने एटीएम में मदद के नाम पर एटीएम बदलकर रुपये उड़ाने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उक्त बदमाश के पास से विभिन्न नामों का 29 एटीएम बरामद किया गया। वहीं इस गिरोह के अन्य सदस्यों के नामों का भी खुलासा किया।

सदर थानाध्यक्ष आर• के• सिंह ने बताया कि एटीएम में भोले भाले लोगों से एटीएम बदलकर रुपये उड़ाने की मिल रही शिकायत के बाद पुलिस द्वारा जाल बिछाया जा रहा था। इसी दौरान अररिया जिले के परिहारी वार्ड नंबर सात के संजय कुमार सिंह के पुत्र आशीष कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 29 एटीएम बरामद किया गया।

- Advertisement -

उन्होंने बताया कि आरोपित युवक के पास से ब्रजेश कुमार का बीजा कार्ड, डेबिट कार्ड, मसिया प्रवीण का डेविट कार्ड, जवीर का प्लेटिनम कार्ड, मदीना खातुन का डेविट कार्ड, अप्सरी खातुन का कार्ड, राजीव कुमार सिंह, ममता देवी, कलिया देवी, भावना देवी, शिव यादव, तरूण कुमार, सुशील कुमार पंडित, पंकज झा, पार्वती देवी, पुनी कुमार, मो. असलम समेत अन्य के नाम का एटीएम कार्ड बरामद किया गया।

एटीएम बदलकर घटना को देता था अंजाम

पकड़ाए बदमाश ने पुलिस के पास कई घटना का खुलासा करते हुए कहा है वो किसी एटीएम के पास खड़े रहते थे। जैसे ही महिला, बुजुर्ग या बच्चे को देखते थे एटीएम के अंदर चले जाते थे। जिसके बाद सहयोग करने के नाम पर एटीएम बदलकर किसी अन्य का एटीएम कार्ड थमा देते थे। उसके द्वारा डाले गये पिन को देखने के कारण उसे कार्ड का उपयोग कर पूरी राशि निकाल लेते थे। बताया कि किसी प्रकार का काम-धंधा नहीं रहने के कारण अधिक पैसे कमाने के लिए वो इस तरह की घटना को अंजाम देता था।

एटीएम कार्ड बदलने का चल रहा है गिरोह

पकड़ाए बदमाश ने बताया कि उसकी पहचान अररिया जिले के ही कुछ युवकों से हुई जो पहले से इस तरह की घटना को अंजाम देता था। उसी गिरोह के साथ मिलकर उसने भी धोखाधड़ी का कार्य शुरू कर दिया। बताया कि सहरसा, सुपौल, अररिया ही नहीं पूर्णिया, कटिहार समेत बिहार के कई जिलों में गिरोह के लोग घटना को अंजाम देते हैं। पकड़ाए युवक द्वारा तीन अन्य साथी के नामों का खुलासा किया गया है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक कई घटना का खुलासा करते हुए उस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। फिलहाल गिरफ्तार बदमाश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -