सहरसा : ATM तोड़कर लाखों की चोरी, जाँच में जुटी पुलिस

0
207
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

पुलिस की कुशल कार्यशैली के बाबजूद चोरी की घटना घटने के नाम नहीं ले रहा है। जहाँ एक तरफ पुलिस कुशल कार्यशैली का दावा कर वाहवाही बटोर रही है ऐसे में चोरी की घटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है। ताजा मामला जिला मुख्यालय के सदर थाना क्षेत्र के तिरंगा चौक के समीप एक केनरा बैंक के एटीएम से चोरों ने बीते रात एटीएम खोलकर सारे पैसे एटीएम से निकालकर फरार हो गया है। अहले सुबह द्वारा एटीएम को संदिग्ध अवस्था में देखने के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस दी।

- Advertisement -

सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। वहीं चोरी की घटना की खबर पुलिस द्वारा केनरा बैंक के मैनेजर को दी गई। इस बाबत मौके पर पहुंचे केनरा बैंक के मैनेजर ने बताया कि कल शाम में करीब एटीएम में 10 लाख रुपए डाले गए थे। यह घटना कैसे घटी समझ नहीं आ रहा है। जबकि मशीन के साथ न तो तोड़फोड़ की गई है और न ही कोई निशान हैं। ऐसे में कैसे पैसे चोरी हो गए जाँच का विषय है। वहीं घटना के सम्बंध में सदर थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि बीते रात एटीएम से लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

- Advertisement -