अवैध लोडेड देसी कट्टा के साथ तीन अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, तीन फरार

0
131
- Advertisement -

सहरसा – सदर थाना पुलिस को बीते शुक्रवार को मिली सूचना मिली थी कि दो मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए स्थानीय मत्स्यगंधा मंदिर इलाके में चहलकदमी कर रहे है। सूचना के आधार पर प्रभारी सदर थानाध्यक्ष मो० मोज्जबुद्दीन अहमद द्वारा टीम का गठन कर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापामारी की गई। पुलिस की चहलकदमी देख मोटरसाइकिल पर सवार अपराधी मोटरसाइकिल छोड़कर मत्स्यगंधा सड़क के किनारे बने पानी के गड्ढे में कूद गए। ऐसे में भागते अपराधियों को पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पोखर के दोनों किनारे से घेरने का प्रयास किया गया।

पुलिस और ग्रामीणों द्वारा लगातार किए जा रहे घेराबंदी के दौरान तीन अपराधी पकड़ में आए। जबकि तीन भागने में सफल रहे। पकड़ाए अपराधियों के निशानदेही पर पानी में फेंके गए एक लोडेड देशी कट्टा और दो मोटरसाइकिल जब्त की गई। पुलिस पकड़ में आए अपराधी स्थानीय बेंगहा टोला, वार्ड नंबर 4 निवासी प्रमोद कुमार, राजा कुमार और दिल चंद्र दास है। गिरफ्तार प्रमोद कुमार ने हथियार को अपना होने की बातें बताई है।

- Advertisement -

पुलिस ने नाटकीय ढंग से तीनों को पकड़ा, दो मोटरसाइकिल भी किया जब्त

साथ ही दो मोटरसाइकिल भी जब्त किए गए। जिनमें एक मोटरसाइकिल बीआर 19 एन 9429 तो दूसरा बिना नंबर की मोटरसाइकिल है। घटना के सम्बंध में प्रभारी सदर थानाध्यक्ष मो० मोज्जबुद्दीन अहमद ने बताया कि सूचना मिली थी कि अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं। टीम का नेतृत्व कर छापामारी की गई जिसमें तीन अपराधी पकड़ में आए। पकड़ में आये तीनों अपराधियों ने स्वीकार किया कि सहरसा से पैसे की उगाही कर नंदलाली जा रहे व्यापारी को लूटने की योजना थी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों के भागे साथियों पहचान की जा रही है। फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में आये अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -