स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव ने किया शाहपुर में कालाजार का निरीक्षण

0
313
- Advertisement -

राजेश कुमार सहरसा:

 

- Advertisement -

स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव ने रविवार को सहरसा जिले के प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर में कालाजार अभियान के हो रहे इलाज का घर-घर घूम कर जायजा लिया। अवर सचिव डॉक्टर शिव चंद्र भगत ने शाहपुर के दर्जनों घर घूम कर पीड़ित परिवार का जायजा लिया और प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को बेहतर इलाज एवं देख-रेख का निर्देश दिया।

मोके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ रवींद्र कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ संजीव कुमार सिंह, डॉ मेराज आलम, एनएम कंचन कुमारी, वीबीडीसी राजेश कुमार, केयर इंडिया कर्मी नासरीन बानो, प्रखण्ड समन्वयक मासूम रजा, समीर चंचल सहित कई अन्य उपस्थित थे।

- Advertisement -